Add To collaction

तेरे संग खड़ा हूं -11-Feb-2024

           तेरे संग खड़ा हूं 

मुझे अगर बेलकुफ बनाना था तो किसी और मन से क्यो खिलवाड़ किया।

क्या तेरा मुझसे जी नहीं भरा जो किमी और को तु उसने चली

सब तो करती तु संयम के साथ मुझे समझने मे. विश्वास रखती तु मेरी काविलयन को समझने में

तो आज तु किमी दो नौका पर सवार नही होती समय तुझे तेरी औकात दिखाने को बेकरार है

इसलिए तु वैचैन मन से उससे भी फरार है।. विश्वास रखती तु यह तो नियति का उतार है।

बुरा समझे जमाना तुझे कितना भी पर संयम संग श्रद्धा रख तेरे खातिर खड़ा हूं

   3
1 Comments

Ajay Tiwari

12-Feb-2024 09:23 AM

Nice👍

Reply